Site icon GIRIDIH UPDATES

ABVP ने ग्यारहवीं की परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर डीसी ऑफिस में किया धरना प्रदर्शन

Share This News

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा नए समाहार न्यायालय भवन में धरना प्रदर्शन किया गया,पिछले दिनों जारी इंटर ग्यारहवीं की परीक्षा परिणाम मे भरी गड़बड़ी के कारण हजारों छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया,अभाविप के प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से इंटर ग्यारहवीं का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है

उसमे गरीब छात्र छात्राओं का भविष्य को बर्बाद करने में लगे हुए है,जल्द ही त्रुटियों को दूर कर रिजल्ट पुनः प्रकाशित किया जाए,नगर मंत्री उज्जवल तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से मेट्रिक और इंटर में विद्यार्थियों को स्कूटनी और पूरक परीक्षा लिया जाता है उसी प्रकार ग्यारहवीं में भी पूरक परीक्षा लिया जाए ताकि कोई भी छात्र छात्राओं का भविष्य बर्बाद नही हो, मंटू मुर्मू ने बताया कि यदि हमारी मांगे दो दिनों के अंदर पूरी नही होती है

तो अभाविप गिरिडीह पुरजोर आंदोलन करने की बाध्य होगी, डीईओ के आश्वाशन के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन शोप कर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया, मौके पर जिला संयोजक विजय ओझा, नीरज चौधरी, शशि रजक , निक्की कुमारी, अंजली कुमारी,सीखा कुमारी,गुलशन प्रवीण,अलीशा प्रवीण, सिमरन कुमारी,साहिल प्रवीण, अंजुम वर्षी,बिना यादव,सोनम कुमारी,रिचा सोनी,दीपिका रानी, मोशमी कुमारी,दीपा कुमारी, सादिया हसन, आफरीन अंसारी, sila मरांडी,अजय कुमार, वीवेक कुमार, गौतम कुमार, सुजीत कुमार, सर्वर अंसारी, अंकित कुमार, कृष्ण देव चौधरी, राजेश मंडल, राजशेखर यादव, रौनक कुमार, अनिकेत कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्रए मोजूद थे।

Exit mobile version