एबीवीपी कॉलेज इकाई ने ई कल्याण स्कॉलरशिप की तिथि बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
Giridih Updates
Share This News
विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज इकाई ने सोमवार को ई कल्याण स्कोलरशीप छात्रवृत्ति वेबसाइट पुनः खुलवाने के लिए गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक ने ज्ञापन स्वीकार कर ई कल्याण को ज्ञापन फारवर्ड कर दिए।
वहीं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कॉलेज में काफ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर है। जिससे उन पर आर्थिक बोझ बना रहता है। वह सभी सरकार के ई कल्याण स्कोलरशीप छात्रवृत्ति प्राप्त करने की लालसा से सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने का प्रयास करते हैं।
पर कम़ अवघि रहने के कारण ई कल्याण स्कोलरशीप पाने से वंचित रह जाते हैं। साथ ही इस बार सत्र पिछे हो जाने से कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ई कल्याण स्कोलरशीप का लाभ नहीं मिल पाया है। मौके पर ई कल्याण स्कोलरशीप ज्ञापन सौंपने वालों में अभाविप गिरिडीह कॉलेज ईकाई के कॉलेज उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, मिराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।