Site icon GIRIDIH UPDATES

एबीवीपी की गिरिडीह कॉलेज ईकाई ने वीसी के नाम गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Share This News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज ईकाई का प्रतिनिधिमंडल अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग कुलपति के नाम एक ज्ञापन गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक को सौंपा। जिसे प्राचार्य ने स्वीकार करते हुए कहा कि अभाविप गिरिडीह कॉलेज ईकाई की 6 सूत्री मांग जायज है। जिस पर तुरंत कार्रवाई कर कॉलेज में पढ़ रहे विघार्थियों को सभी प्रकार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
एबीवीपी गिरिडीह कॉलेज ईकाई की 6 सूत्री मांगों यू.जी सेमेस्टर वन में जो छात्र नामांकन लिए है उन प्रत्येक छात्र-छात्राओं से अघिक फीस की वसूली मनमानी तरीके से की गई जिसे वापस किया जाय, महाविद्यालय में छात्रों के लिए छात्र परमार्श केन्द्र बनाया जाए, भीषण गर्मी होने के पहले महाविद्यालय में पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाई जाय,पूर्व में छात्र संघ के द्वारा फिल्टर वाटर लगाया था पर सभी फिल्टर में कुछ अंदरूनी दिक्कत आने से खाराबी आ गई थी उसे यथाशीघ्र ठीक किया जाय, पठन-पाठन आॅफलाइन क्लास के मघ्याम से यू.जी और पी.जी सेमेस्टर वन के सभी विषयों में चालू हो, छात्र- छात्राओं की समस्या का समाधान और उन्हें यथाशीघ्र कॉलेज की सारी शौक्षणिक नोटिस मुहैया करवा सकें इसके लिए हेल्प डेस्क कॉलेज परिसर में लगाने की अनुमति दिया जाए, पी.जी की पढ़ाई सिर्फ इतिहास और हिन्दी में आरके महिला कॉलेज में हो रही है वहां होने के बजाय यदि गिरिडीह कॉलेज हो तो छात्र और छात्राएं दोनों इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
मांगे शामिल है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो कॉलेज परिसर में अभाविप उग्र आंदोलन कर तालाबंदी करने को बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। मौके पर अभाविप के जिला संयोजक कुमार गौरव, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, नगर सहमंत्री अक्षय कुमार, भोला राम, कॉलेज उपाध्यक्ष सुमन चौधरी, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, सतिश कुमार, विवेक वर्मा, आकाश कुमार, राहुल राणा, अभिजीत कुमार, राहुल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Exit mobile version