Site icon GIRIDIH UPDATES

अभाविप ने गिरिडीह में किया कार्मेल स्कूल व अन्य मिशनरी स्कूल का पुतला दहन

Share This News

गिरिडीह जिले के प्रतिष्ठित कार्मेल स्कूल के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गुस्सा चरम पर है। आरोप है कि एक दो दिनों पूर्व इस स्कूल में किसी बच्चे ने अपने सहपाठियों को चिकन के नाम पर प्रतिबंधित पशु का माँस खिला दिया था।

इस बात को लेकर आज एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल स्कूल की प्रिंसिपल से मिलने पहुँचा था, पर स्कूल ने उनसे मिलने से मना कर दिया और पुलिस के बल पर उन्हें गेट पर से ही वापस भेज दिया।

इस बात से गुस्साए एबीवीपी के सदस्यों ने टावर चौक पर कार्मेल स्कूल व अन्य मिशनरी स्कूल का पुतला फूंका और जम कर नारेबाजी की। उनकी मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए वरना एबीवीपी स्कूल के गेट पर तालाबंदी करेगा।

Exit mobile version