गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश शिक्षा

अभाविप ने फूंका जैक अध्यक्ष का पुतला, टावर चौक पर किया विरोध प्रदर्शन, कहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार

Share This News

जैक द्वारा आहूत मैट्रिक हिंदी और साइंस का प्रश्नपत्र लीक होने और फिर जैक द्वारा परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा आज शहरी क्षेत्र के टावर चौक पर प्रदर्शन करने के बाद जैक अध्यक्ष का पुतला फूंका। इसके पूर्व आभाविप के कार्यकर्त्ता शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान में एकत्रित हुए विरोध – प्रदर्शन करते हुए शहरी क्षेत्र के टावर चौक पहुंचे और यंहा जैक अध्यक्ष का पुतला दहन करते हुए राज्य सरकार और जैक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान अभाविप के नेताओं ने कहा की राज्य सरकार छात्र – छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्य में पहले प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक हो रहा था, अब सबसे महत्वपूर्ण जैक मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने लगा है, इससे दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है। कहा कि सरकार जैक अध्यक्ष को जल्द को तत्काल हटाए और जिसके द्वारा प्रश्नपत्र लीक किया गया है उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

मौके पर जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, नगर मंत्री बबलू यादव, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, रोहन तिवारी अमन कुमार, अरविंद राज, रणवीर प्रजापति, दीपक कुमार, रीतलाल पंडित, अभिजीत सिंहा, लक्ष्मण पंडित, आरिफ अंसारी, सोहित तिवारी, गोपाल ,सुजल, अंशु, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply