गिरिडीह झारखण्ड

इंटर कला संकाय में पूर्व की भांति नामांकन की मांग को लेकर अभविप ने गिरिडीह कॉलेज में किया तालाबंदी

Share This News

गिरिडीह। इंटर कला संकाय में पूर्व की भांति 1024 सीटों पर नामांकन की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के मुख्य द्वार पर तालाबंदी किया गया। तालाबंदी के पश्चात अभविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को इस संबंध का ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर अभविप के कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा छात्र हित के लिए परिषद सदस्यों द्वारा पूर्व में ही प्राचार्य को आवेदन दिया गया था।

छात्र छात्राओं के नामांकन को लेकर बार बार आग्रह किया जाने के बाद भी सीटों को नहीं बढ़ाया जा रहा है। इसी को लेकर अभविप द्वारा तालाबंदी का निर्णय लिया गया। बताया कि साल 2018 से 24 तक इंटर कला संकाय में 1024 सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति मिली थी। मगर इस वर्ष 2024 में केवल 384 सीटों पर ही नामांकन लिया गया। जिस कारण काफी संख्या में छात्र छात्राएं अपना नामांकन नहीं करवा पाए हैं।

अभविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि तालाबंदी के पूर्व प्राचार्य को आवेदन देने पर उनके द्वारा छात्रों को सहयोग करने की बजाए पुलिस बुलाने की धमकी दी गई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। अभविप कार्यकर्ताओं ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए पूर्व की भांति 1024 सीटों पर नामांकन लेने की मांग की है। सीट नहीं बढ़ाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मौके पर शंभू कुमार, गुलशन यादव, शुभम कुमार, अंजली कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।