Site icon GIRIDIH UPDATES

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन, आतंकीयों का फुंका पुतला

Share This News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह महाविद्यालय इकाई के द्वारा आज बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमला के विरोध में महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन कर आतंकीयों का पुतला फुंक एवं मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस दौरान अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम नरसंहार किया है। जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे, उसी वादी में दहशतगर्दों ने सैलानियों का पहले धर्म पूछा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया। किसी पत्नी के आंखों के सामने आतंकियों ने पति को गोली मार दी, किसी की आंखों के सामने परिजन को मार दिया।

दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, बल्कि 28 सैलानियों की गोली मारकर हत्या कर दी। आगे कहा कि अभाविप प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करती है कि पाकिस्तान पर फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों और पाकिस्तान को औकात दिखाने का काम करे। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो राजकुमार वर्मा,कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी,अनीश रॉय,सदानंद राय,बिट्टू मोदी, करण मिश्रा, ऋषभ सिंह, उमेश किस्कू, मिष्टी कुमारी, काजल कुमारी, मौसम कुमारी, अंजली कुमारी सहित कई कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Exit mobile version