गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में किसान परिवार के घर बीती रात आग लग गई, लाखों की संपत्ति हुई जल कर राख

Share This News

गिरिडीह सदर प्रखंड के बन्दरकुप्पी निवासी रामचंद्र गोप के घर में बीती रात अचानक घर मे आग लग गई।जिससे लाखो रुपये की संपत्ति जल के राख हो गई।भुक्तभोगी रामचन्द्र गोप ने बताया कि रात्रि 7:00 बजे घर के आंगन में हम सभी परिवार बैठकर खाना खा रहे थे।अचानक घर मे सॉर्ट सर्किट हुई ।जिससे घर मे आग लग गई।धीरे -धीरे आग घर के अंदर रखे अनाज, कपड़े, और बिचली पर भी आग तेजी से पकड़ लिया ।

गांव में हो हल्ला होने से ग्रमीणों के सहयोग से आग बुझाने का काम किया गया मगर आग तेजी से बिचाली पर पकड़ लेने से आग पर काबू नही पाया गया।फिर माले नेता संजय यादव ने फ़ायर ब्रिगेड़ को इसकी सूचना दी। जिससे गिरीडीह से एक फायर यूनिट वालो को भेजा गया तब आग पर काबू पाया गया ।मगर घर पर रखे सभी कीमती लकड़ी,अनाज,कपड़े,बिचाली जल के रख हो गई।जिससे इन्हें लगभग 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ।