Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में एक की मौ’त, एक घायल

Share This News

गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ और कोडरमा मेन रोड घोड़तम्बा के समीप आज गुरुवार की सुबह कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस टक्कर में कार ड्राइव कर रहे कुकू कुमार की मौके पर मौ’त हो गई। वहीं कार में सवार मृ’तक का साथी सूरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार कोडरमा के तिलैया निवासी कुकू कुमार और सूरज कुमार तिलैया से गिरिडीह आ रहे थे।

इसी दौरान कोडरमा खोरिमहुआ के घोड़तम्बा में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से कुकू के कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सूरज को इलाज के लिए धनवार नर्सिंग होम पहुंचाया। वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया है। जानकारी मिलने के बाद घोड़तंबा ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version