गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में राजस्थान से गंगासागर जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 12 तीर्थ यात्री घायल

Share This News

गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र में मंझने गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि राजस्थान के जयपुर स्थित अचरोल गांव से 30 लोग टूरिस्ट बस पर सवार होकर बिहार गावां-सतगावां पथ से कोलकाता के गंगा सागर तीर्थ स्थल जा रहे थे।

इसी दौरान 30 लोगों से भरी बस ने गिरिडीह के मंझने पुल टर्निंग के पास अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे खेत में जा गिरी। बस खेत में पलट गयी। बस सवाल कुछ लोगों ने शीशा तोड़ा और बाहर निकले। बस को दुर्घटनाग्रस्त होते देखकर आसपास के ग्रामीणों ने भी बस से लोगों को निकालने में मदद की और हर संभव मदद का प्रयास किया है ।

इस इलाके में लंबे समय से बारिश हो रही है, बस के बेकाबू होने की एक वजह यह भी बतायी जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गयी। गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है जबकि कुछ घायलों का गावां अस्पताल में इलाज चल रहा है।