गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: पेड से टकराई स्कॉर्पियो घटनास्थल पर तीन की मौत एक घायल

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के बिलोटांड के पास अनियंत्रित स्कर्पियो पेड़ से टकराई मौके पर तीन लोग की मौत। बता दें की जमुआ थाना क्षेत्र के परगोडीह निवासी वरुण राय सहित दो अन्य की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है वही स्कार्पियो मे चार लोग सवार थें, जहाँ तीन लोग की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही एक ब्यक्ति का इलाज जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वही मौके पर देवरी व जमुआ पुलिस पहुँच गई है वही घायल संजय यादव ने बताया कि हमलोग बिहार के चकाई जा रहे थे।