गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित स्वाति कोनकास्ट फैक्ट्री में मशीन चालक की मौत हो गई है।मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट निवासी रंजय सिंह उर्फ़ राज (40वर्ष) के रूप में गई।
घटना के बाबत बताया गया की रंजय सिंह स्वाति कोनकास्ट फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था। बुधवार को भी वह काम करने फैक्ट्री गया हुआ था, इसी दौरान वह मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक ने एक सफ़ेद रंग की बोलेरो वाहन में रंजय का शव लोड कर शव को सदर अस्पताल ले कर पहुँचे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रंजय के परिजन व झामुमो के कई नेता सदर अस्पताल पहुंच गए। वंही घटना की सुचना मिलने के बाद डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और घटना की जानकरी ली। इधर घटना के बाद मृतक के परिजन व फैक्ट्री के प्रबंधक के बीच मुआवजा की राशि को लेकर बातचीत हो रही है। बताया गया कि बीस लाख रुपये मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।