गिरिडीह। आधार अपडेट कराने को लेकर लोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अहले सुबह से ही बैंकों के बाहर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इन्तेजार करने को विवश हैं। बैंक खुलने के समय से काफी पहले लोग कतारबद्ध नज़र आते हैं। बुधवार को भी बोडो स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के बाहर सुबह सवेरे से ही लोगो की कतार लगी हुई थी।
आधार अपडेट कराने वाले लोगों का कहना है कि आधार अपडेट कराने में उन्हें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में कतारबद्ध वजीर मिर्जा ने बताया कि बैंक में एक दिन में पंद्रह आवेदन ही लिया जा रहा है। जिस कारण लोगों को यह परेशानी हो रही है। सुबह से लोग जल्दी अपनी बारी आने के चक्कर में लाइन में खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि देर होने पर बैंक में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता, जिससे कतार में रहने के बाद भी उन्हें वापस लौट जाना पड़ता है।