Site icon GIRIDIH UPDATES

फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को हराया

Share This News

गणतंत्र दिवस के मौके पर गिरिडीह स्टेडियम में ज़िला प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. इस फ्रेंडली मैच में प्रशासन एकादश ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए मीडिया एकादश को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया. प्रशासन एकादश के कप्तान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने हरफनमौला खेल से अपनी टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई. इस शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

12-12 ओवर के इस मैच में टॉस जीत कर मीडिया इलेवन के कप्तान राकेश सिन्हा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. उनका ये निर्णय उल्टा पड़ गया. प्रशासन इलेवन के गेंदबाज़ों की सटीक व धारदार गेंदबाज़ी के आगे मीडिया इलेवन के बल्लेबाज शुरू से ही लाचार नज़र आए और 12 वें ओवर में सिर्फ 50 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई. उपायुक्त ने 4 बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाने के साथ एक शानदार कैच भी लपका. जवाब में बैटिंग करने उतरी प्रशासन की टीम ने छठे ओवर में ही मात्र एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बनाये और उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बैटिंग में भी शानदार खेल दिखाया.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए ज़िले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने सबों को बधाई दी और भविष्य में और भी अच्छे तरीके से इस तरह के आयोजन करवाने का सुझाव दिया. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भी कहा कि खेल के साथ साथ ये एक दूसरे से मिलने का बहाना है, ताकि भविष्य में मीडिया और प्रशासन और भी बेहतर तारतम्य के साथ काम कर सके. प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा और महासचिव अरविन्द कुमार ने भी अपने विचार रखे.

Exit mobile version