गिरिडीह शहरी क्षेत्र में लागातार ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए डीएसपी कौशर अली ने आज सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया और उन्हें सड़कों पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।
इस दौरान कई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया गया और उन्हें कई निर्देश भी दिए ताकि वो अपनी दुकान भी चला सके और सड़कों पर अतिक्रमण भी न हो। इस दौरान नाबालिग टोटो चालकों के ऊपर भी कार्यवाही देखने को मिली ट्राफिक पुलिस ने कई नाबालिग टोटो चालकों को पकड़ा और उनके टोटो को थाने ले गयी।
इस दौरान डीएसपी कौशर अली ने बताया की अभी त्योहारों का समय है जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम के कारण काफी परेशानी हो रही है। इसी को लेकर ये अभियान चलाया गया है और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालो को हटाया गया है। आने वाले समय मे नाबालिग टोटो चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की जाएगी।