गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

नई सरकार गठन के बाद मंत्री हफीजूल हसन और विधायक कल्पना सोरेन पहुंचे गिरिडीह, अधिकारियों संग की समीक्षतमक बैठक

Share This News

गिरिडीह। झारखंड में नई सरकार गठन के बाद सूबे के नगर विकास और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे। मंत्री हफीजुल हसन के साथ गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन भी गिरिडीह पहुंची। बोडो हवाई अड्डा पर पहुंचते ही इनका स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं अन्य अधिकारियों ने भी मंत्री और विधायक का स्वागत बुके देकर किया।

नया परिषदन भवन में मंत्री हफीजुल हसन ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिला में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान तमाम विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं और विकास योजनाओं को सही ढंग धरातल पर उतारने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को हर हाल में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र में जाएं और योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारने का काम करें।