राजधानी समेत राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. 26 मई को राजधानी रांची समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई हिस्सों (जिलों) में 28 मई को भी बारिश की संभावना जताई गई है.
विभाग ने बताया है कि राज्य के कुछ इलाकों में इस दिन हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 29 मई को मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद एक बार फिर से धीरे-धीरे मौसम में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है. बता दें, शुक्रवार यानी 26 मई को राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज आंधी और मेघगर्ज न के साथ जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में तेज हवाएं जिसकी रफ्तार प्रति घंटा 80 किमी से भी ज्यादा रही.
इस कारण कई जगहों पर बड़े पेड़ सड़कों पर गिरे तो कई जगहों पर बिजली की समस्याएं सामने आई. इधर रांची की बात करें तो, आंधी तूफान के बीच बिजली पूरी तरह से काट दी गई थी.