गिरिडीह में एक सरकारी स्कूल के छात्र – छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक का तबादला हो जाने के विरोध में सड़क जाम कर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला गाण्डेय प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय फूलची का है। यहाँ शिक्षक के तबादले पर छात्र सड़को पर उतर आए और गिरिडीह – धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
गिरिडीह – टुंडी धनबाद मुख्य मार्ग पर बड़कीटांड के समीप सैकड़ो की संख्या में उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलची के छात्र सड़को पर उतर आए। दरसल छात्रो की मांग है कि विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला विभाग ने कर दिया है और परीक्षा नजदीक है। पहले से ही स्कूल में शिक्षकों की कमी है उस पर अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला कर दिया गया है।
या तो सरकार अंग्रेजी विषय की परीक्षा ही ना ले या तो अंग्रेजी के शिक्षक को विद्यालय में रहने दिया जाए। शिक्षक की कमी से कई और विषयो की पढ़ाई भी बहुत कठिनाई से हो रही है। छात्रों द्वारा बताया गया है कि स्कूल में विज्ञान के शिक्षक है ही नहीं और अब अंग्रेजी के शिक्षक का भी तबादला कर दिया गया है। छात्रों के सड़क जाम करने से दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इधर सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बमुश्किल से समझा – बुझा का जाम को हटाया।