गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Share This News

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अब से कुछ देर पहले पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। एयरपोर्ट से सीधे मांडर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मांडर विधानसभा रवाना हुए।

बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गयी है। भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को लेकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में भाजपा से बगावत कर एआईएमआईएम का दामन थामने वाले देव कुमार धान के पक्ष में वोट मांगने के लिए पार्टी नेता असदुद्दीन ओवैसी आज रांची पहुंचे।

एयरपोर्ट से निकलने के साथ ही मीडिया के सवालों पर ओवैसी ने कहा कि रांची में हुए हिंसक घटना में जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया था। उन परिवारों से मिलना था। लेकिन प्रशासन और सरकार ने वहां जाने के लिए रोक लगाई हुई, जिससे हम नहीं जा सकते हैं। ऐसे में जो चुनावी जनसभा होना है उसी के लिए अब सीधे वहां जा रहे हैं।