गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह समेत पूरे झारखंड के लिए खुशखबरी, 26 जून से शुरू होगी देवघर एम्स में ओपीडी सेवा

Share This News
गिरिडीह समेत पूरे झारखंडवासियों के लिए बड़ी ही खुशी की खबर है। देवघर में निर्माणाधीन एम्स में ओपीडी सेवा 26 जून से शुरू हो जाएगी। अब मरीज ओपीडी में जाकर एम्स की सेवा ले सकेंगे। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एम्स प्रगति निर्माणकार्य की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन एम्स परिसर स्थित ओपीडी भवन सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन कार्याें की समीक्षा के अलावा आगामी 26 जून को एम्स ओपीडी के उद्घाटन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश एम्स व जिला स्तर के अधिकारियों को दिया गया।
ओपीडी के चल रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण मंजूनाथ भजंत्री ने ओपीडी के पूर्ण हो चुके व चल रहे कार्यो का अवलोकन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ हीं संवेदक व एम्स के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निदेशित दिया, ताकि उद्घाटन हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं को दुरुस्त करते हुए लोगों को जल्द एम्स के ओपीडी की सुविधा का लाभ मिल सके।