गिरिडीह झारखण्ड

झंडा मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, अधिकारियों को मिले तैयारियों के निर्देश

Share This News

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्वाभ्यास एवं ध्वजारोहण के दौरान बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह झंडा मैदान, गिरिडीह में आयोजित किया जाएगा। जिसमें झंडोतोलन-राष्ट्रगान, परेड किया जाएगा। परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा।

बैठक में झंडा मैदान की साफ-सफाई, रंग रोगन , लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, परेड समेत अन्य के लिए संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर निर्देशित किया। साथ ही साफ–सफाई कराने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर के सभी चौक-चैराहों एवं सभी प्रतिमा,मूर्तियों की साफ-सफाई आदि कार्य का निष्पादन 14 अगस्त से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।