गिरिडीह। एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा अपने ग्राहक के आश्रित को 2 लाख का चेक दिया गया। शुक्रवार 13 सितंबर को बैंक द्वारा मखमर्गो पंचायत के गिद्दाटांड़ के रहने वाले स्व कामेश्वर पासवान की पत्नी रेखा देवी को बीमा राशि का 2लाख का चेक दिया गया।
बताया गया कि कामेश्वर पासवान एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सक्रिय ग्राहक थे और उनकी मौत सरस्वती पूजा के दिन सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारी ने बताया गया कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने वैसे ग्राहकों को निशुल्क दुर्घटना बीमा प्रदान करती है जो हर महीने में कम से कम एक बार बैंक से लेन देन करते हैं।
मौके पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जोनल मैनेजर मनीष कुमार, जोनल टेरिट्री मैनेजर सूरज कुमार, डिस्ट्रीब्यूटर विपुल कुमार, फील्ड एक्जीक्यूटिव सुरेंद्र कुमार पंडित, चितरंजन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।