गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर 29 दिसंबर को विश्वासघात दिवस मनाएगी आजसू, गिरिडीह के नए परिसदन भवन में आजसू की हुई बैठक

Share This News
गिरिडीह स्थित स्थानीय नए परिसदन भवन में आज आजसू पार्टी जिला समिति की कार्यकारिणी बैठक जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में गोमिया विधायक व गिरिडीह प्रभारी लंबोदर महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम में आगामी 29.12. 2020 को होने वाले “आहूत विश्वासघात” दिवस के रूप में मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपने संबोधन में विधायक श्री महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चे पर विफल हो रही है। झामुमो महागठबंधन का सरकार जितने भी घोषणा किया था, कोई भी कार्य पूरा नहीं किया गया है।
इसी के संदर्भ में माले पार्टी द्वारा विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में नवनियुक्त केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने कहा कि हम लोग पूरी शक्ति के साथ कार्यक्रम में विश्वास का दिवस मनाकर वर्तमान सरकार का पोल खोलने का काम करेंगे। जिला उपाध्यक्ष मोशाहबाज आलम उर्फ चंदन, सत्यनारायण दास, दिनेश राणा, छक्कन महतो आदि ने भी अपना अपना मत रखा। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व सचिव तथा जिला समिति के सभी पदाधिकारी, नगर के पदाधिकारी, कार्यक्रम में सरिख हुए। मौके पर मेराज आलम, प्रकाश पंडित, गिरिडीह केंद्रीय कमेटी सदस्य बाबू बंगाली, मनीष यादव, दीपक पांडे, सदस्य कंपू यादव, सचिव अनूप पांडे, सचिंद्र यादव, अजीत यादव, गौतम सुरेश, चंद्रवंशी विनोद, विशाल वर्मा, गोकुल नारायण सिंह, सभा जालम, शंभू शरण सिंह, योगेंद्र तिवारी, के अलावे ढेरों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।