आजसू पार्टी पीरटांड प्रखंड कमिटी द्वारा पीरटांड प्रखंड अंतर्गत हरलाडीह पंचायत के हरलाडीह गाँव मे सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बताया गया कि आज कार्यक्रम का चौथा दिन है जिसमे पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग की जा रही हैम इस आन्दोलन मे ग्रामीणो का भरपूर समर्थन मिल रहा है, सभी ग्रमीण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम स्मरण पत्र लिखकर दे रहे है।
इस कार्यक्रम मे प्रखंड के अध्यक्ष मेराज आलम, जिला उपाध्यक्ष शंभूशरण सिंह, प्रखंड सचिव प्रकाश पंडित, राकेश कुमार गुप्ता, पप्पू महतो, धिरज कुमार, तिलक महतो, विद्या सागर सिंह, तिलकचंद महतो, वलायत हुसैन, मोहन महतो, उपेन्द्र पंडित, विजय तुरी, उमेश दास,शिवशंकर रविदास,पुरन पंडित,दुखन पंडित, सागर पंडित, रूपचन्द्र मुर्मू, घनश्याम ठाकुर, गोविंद राय ,अनुज रवानी, सुरज महतो सहित दर्जनो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्तिथ थे।