नवरात्र के साथ साथ रामनवमी की तैयारी शुरू हो गई है। जिला भर में रामनवमी को लेकर उत्साह का माहौल है। सभी अखाड़ा समितियों के द्वारा अखाड़ा की तैयारी शुरू कर दी गई है।
शाम ढलते ही डंके की गूंज सुनाई देने लगती है। विभिन्न स्थानों पर अखाड़ा समितियों द्वारा अखाड़ा खेलने की तैयारी शुरू हो जाती है। खास कर अखाड़ा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़े लोगों के साथ बच्चे भी अखाड़ा में अपना करतब दिखा रहे हैं।
पारंपरिक तरीके से अखाड़ा खेलने वाले लाठी खेल कर करतब की रिलहलसल कर रहे हैं। शहर के हुट्टी बाजार स्थित पुराना अखाड़ा समिति के उस्ताद राजेंद्र गुप्ता द्वारा छोटे छोटे बच्चों को लाठी खेलने का गुर सिखाए जा रहा था। लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी अखाड़ा में शामिल हो रही हैं और करतब का प्रशिक्षण ले रही हैं।