Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रव्यापी रथ पहुंचा गिरिडीह, समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत

Share This News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का तीसरा राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा शुक्रवार को गिरिडीह के कोलडीहा स्तिथ सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पहुंचा। जहां जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने भव्य स्वागत किया। इस रथयात्रा का मुख्य उद्देश देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा 9 अगस्त को ऐतिहासिक जगह जम्मू से निकाली गई। इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसे पूरे देश में भ्रमण करते हुए अपनी मांग को रख रहे हैं। इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने के लिए यह तीसरी यात्रा है।

इसके पूर्व दो यात्रा निकाली जा चुकी है। जिसमें 8 महीने के अंतर्गत 76 हजार किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका था। जिसके बाद केंद्रीय सरकार ने 10% आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू किया था। हम मांग करते हैं कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए और जातिगत आरक्षण को समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जातियों के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना जरूरी है। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट डॉक्टर ए पी सिंह, अयोध्या पीठ देवेश्वर जगतगुरु स्वामी बालमुकुंद, आचार्य जयपाल सिंह चौहान, एचएन सिंह, अनीता सिंह सूरत यात्रा में उपस्थित थे।

Exit mobile version