अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह महाविद्यालय इकाई के द्वारा कुलपति के नाम गिरिडीह महाविद्यालय प्राचार्य अजय मुरारी को पांच सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में गिरिडीह महाविद्यालय के पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति की पुस्तक उपलब्ध करवाने,
गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर करने, इतिहास, राजनीति विज्ञान,भूगोल से मास्टर डिग्री की पढ़ाई प्रारंभ करने,छात्र संघ चुनाव पुनः करवाने। नियमित रूप से कक्षा एवं परीक्षा लेने का मांग किया गया,
अभाविप के वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों को यदि जल्द पूरा नहीं किया गया तो महाविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आकाश श्रीवास्तव,नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष विकाश वर्मा, कॉलेज मीडिया प्रभारी विवेक कुमार , वैभव कुमार , शुभम कुमार , आकांक्षा राज , सुहानी कुमारी , सलोनी कुमारी , सिया कुमारी सुहानी कुमारी सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे