Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला मशाल जुलूस, अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर जताया विरोध

Share This News

गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई ने सोमवार को पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर अपना विरोध जताते हुए महाराष्ट्र सरकार निशाना साधा। मौके पर विश्वविद्यालय सह संयोजक कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि महराष्ट्र सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को छीन रही है। सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है जिसका खामियाजा महराष्ट्र सरकार को भुगतना पड़ेगा।

जिला संयोजक कुमार गौरव ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है। महाराष्ट्र सरकार के इस संविधान विरोधी रवैये से पूरा देश आहत है। नगर मंत्री आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ दु‌र्व्यवहार कर उनके घर से उठाकर ले गई वह बेहद शर्मनाक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है। कार्यक्रम में विशाल, आशीष, निशु सिंह, अंकित, आशीष कुमार,अक्षय, भोला, रितिक, राहुल राहुल पासवान, कुंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version