गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

गिरिडीह के धनवार प्रखंड का अक्षय कुमार बना जीएसटी इंस्पेक्टर

Share This News

गिरिडीह के धनवार प्रखंड क्षेत्र के भूदरनी गांव का छात्र अक्षय कुमार अपनी मेहनत और लगन के बल पर जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर मुकाम हासिल किया है। बता दें कि अक्षय कुमार भुदरनी ग्राम के रहने वाले सेवानिवृत्त आर्मी के जवान अनिल कुमार सिंह का पुत्र है।

इसकी प्रारंभिक पढ़ाई गिरिडीह के हनिहाली स्कूल से हुई और सातवीं से दसवीं तक की पढ़ाई बीएनएस डीएवी स्कूल गिरिडीह से पूरी की। इंटर की पढ़ाई बोकारो से पूरी करने के बाद पुनः गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह से स्नातक गणित विषय से पूरी की।

इसके बाद इसने ऑनलाइन एसएससी सीजीएल की तैयारी की और अंततः 2023 में इसने जीएसटी इंस्पेक्टर का पद पाकर सफलता हासिल की। अक्षय के इस सफलता पर इसके पूरे परिवार सहित पंचायत तथा गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।