Site icon GIRIDIH UPDATES

कार का नंबर प्लेट बदल कर हो रही थी शराब की तस्करी, शराब के खेप के साथ पुलिस ने कार को पकड़ा

Share This News

गिरिडीह। एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तस्करी के लिए बिहार ले जाए जा रहे शराब के खेप को पकड़ा है। जिस कार में शराब को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था उसका नंबर प्लेट बदला हुआ था। कार में एक नंबर प्लेट के ऊपर दूसरा नंबर प्लेट लगाया गया था। इस कारवाई में पुलिस ने कार से लगभग 500 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है।

जबकि मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कारवाई जिला के जमुआ थाना क्षेत्र में जमुआ कोडरमा पथ पर डोमन पहाड़ी के पास की गई है। इस संबंध में जमुआ थाना में केस दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। बताया गया कि सेभरोलेट कार रजिस्ट्रेशन संख्या WB 74 K 6677 के ऊपर BR 01PB 7397 लगाकर अवैध रूप से शराब की खेप को बिहार ले जाया जा रहा था।

एसपी के निर्देश पर खोरिमाहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दोमनपहाडी के पास जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान शराब लोड कार का चालक पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगा। पुलिस टीम ने वाहन को खदेड़ कर पकड़ा और जांच किया तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया गया। बताया गया कि अलग अलग ब्रांडों के 750 और 375 एमएल की कुल 497 बोतल शराब जब्त किया गया है। मौके पर से बिहार के सहरसा जिला के रहने वाले मोहम्मद कलाम और शबाब को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version