Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: बाबा गौस अली शाह मसूरी का 41 वां सालाना उर्स संपन्न

Share This News
बाबा गोस अली शाह मसूरी का 41 वां सालाना उर्स बड़े अदब व एहेतराम के साथ साथ गिरिडीह के भण्डारीडीह स्थित बाबा के खानकाह में मनाया गया। 3 दिनों तक चलने वाले इस उर्स के मौके पर गिरिडीह के अलावे राज्य के विभिन्न जिलों व देश के कई राज्यों के श्रद्धालु यहां पहुंचे। उर्स के मौके पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कमेटी की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। यहाँ तीनों दिन चादर पोशी, लंगर खानी, तकरीर व कव्वाली का आयोजन किया गया। लोग बाबा के खानकाह में श्रद्धा पूर्वक चादर चढ़ाया और फातिहा किया। बताया जाता है कि अदब व एहतराम के साथ बाबा के दरबार से मांगी गई जायज मुरादों को बाबा अवश्य पूरा करते हैं। प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर दिए गए निर्देशों का कमेटी के लोगों ने पालन किया।

उर्स में आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग करने के बाद सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का पालन किया किया। इस बाबत खानकाह कमेटी के मोहम्मद पप्पू खान, मोहम्मद मुबारक व मोहम्मद हैदर अली ने कहा कि उर्स बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। कहा कि उर्स को सफलतापूर्वक मनाने को लेकर आम लोगों के अलावे जिला प्रशासन का काफी सहयोग रहा। मौके पर कमेटी के सदर मोहम्मद परवेज खान शहरवर्दी, सचिव मोहम्मद अजीज, खजांची हैदर अली, मुबारक हुसैन, मोहम्मद शमशेर, अमजद अली, मोहम्मद दारा, मोहम्मद मजहर, मोहम्मद इस्लाम अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Exit mobile version