गिरिडीह। अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ एवं सभी चेतना केंद्रों और प्रज्ञापीठों पर अखंड जाप एवं दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री पीठ में सबसे पहले शांतिकुंज प्रतिनिधि संदीप कुमार द्वारा गुरु बिन ज्ञान नहीं की वंदना की गई। जिसके बाद गुरु पूजन और पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के निमित्त देव पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने यज्ञ भगवान को गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुति प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान 45 लोगों ने वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित राम शर्मा आचार्य को गुरु रूप वरन कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों ने मौके पर एक एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया।
मौके पर गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर होता है। गुरु के बिना मनुष्य के जीवन में ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती है। गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं और जीवन को नई दिशा प्रदान करते हैं। इसलिए जीवन में गुरु रूपी मार्गदर्शक का होना जरूरी है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, तुलसी पंडित, बिनोद कुमार बरनवाल, भागीरथ प्रसाद सिंह, हरेंद्र प्रसाद चौधरी, संदीप कुमार, उर्मिला बरनवाल, पार्वती बरनवाल, हरिशंकर चंद्राकार, प्रियवंदा चौधरी, वीना गुप्ता समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।