Site icon GIRIDIH UPDATES

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस का तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

Share This News

आज पचंबा रोड , मोहनपुर स्थित आधार सेवा केंद्र के समीप ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के बारे मे AIPC के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने बताया की कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है बल्कि ठंड के मौसम में इसके और ज्यादा फैलने की संभावना बढ़ती ही जा रही है ऐसे में यदि समय रहते इस बिमारी की पहचान हो जाए तो इसे समाज में फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बिमारी में ईन्सान के फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है और अंत में इन्सान की मृत्यु हो जाती है और फेफड़े में संक्रमण की जांच का सबसे सटीक एवं सरल तरीका फिंगर पल्स माप विधि है जिसके द्वारा इंसान के शरीर में ऑक्सीजन के स्तर का पता लगाया जा सकता है और समय रहते रोगी की पहचान करके उसका इलाज संभव हो पाता है। उन्होने कहा की आज बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस एवं 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर भी इस शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्री कुमार ने ए0आई0पी0सी0 के राज्य अध्यक्ष श्री आदित्य विक्रम जस्वाल एवं राज्य सचिव श्रीमती ख्याति मुंजाल जी को देते हुए कहा की उनके प्रोत्साहन एवं मार्दर्शन में भविष्य में भी गिरिडीह की जनता के हित मे अनेको कार्यक्रम होना तय हैं जिससे यहाँ के लोगों को लाभ मिल सके।


व्हाट्सएप्प वीडियो के द्वारा मीडिया को सम्बोधित करते हुए ए0आई0पी0सी0 के राज्य अध्यक्ष श्री आदित्य विक्रम जैसवाल ने बताया की श्री शशि थरूर जी के सफल नितृत्व मे ए0आई0पी0सी0 पूरे राज्य मे अनेको कार्यक्रम करती आ रही है। उन्होने कहा की झारखण्ड के अन्य जिलों की तरह गिरिडीह में भी ए0आई0पी0सी0 युवाओं के स्वावलम्बन के प्रति अग्रसर है एवं सामाजिक दायित्वों का पूणतः निर्वाहन करेगी और इसके लिए युवाओ से आह्वान किया की ज्यादा से ज्यादा लोग AIPC के साथ जुड़ें और देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।


सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 लोगों का ऑक्सीजन मात्रा की जांच की गए एवं लगभग 200 लोगों के बीच फेस मास्क का भी वितरण किया गया I इस दौरान लोगों में कोविद से बचाव की विधि एवं समाजित दूरी सम्बंधित जानकारियां भी साझा की गई I कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से बताते हुए AIPC, गिरिडीह के उपाध्यक्ष डा० संजीव संजय ने कहा की समय रहते ही करोना की जांच आवश्यक है अन्यथा देर होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है I कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह AIPC झारखंड चैप्टर के श्री ऋषिकेश मिश्रा , गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तनवीर हयात , कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के डॉ0 आर0 ऐन0 लाल, NSUI के जिला अध्यक्ष सरफराज अंसारी सहित AIPC के वालंटियर्स श्री राहुल कुमार साहू, श्री पप्पू कुमार एवं युवा इंटक के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा I
Exit mobile version