Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा बिरनी प्रखंड के सरण्डा गांव में गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया ,दीप महायज्ञ में आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया l इस शुभ अवसर पर गायत्री परिवार जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गायत्री महामंत्र का जप कर सकता है ,जिस तरह हम साबुन से कपड़े की धुलाई करते हैं उसी तरह गायत्री महामंत्र हमारे दूषित विचारों की सफाई करता है l उन्होंने कहा कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने कहा है कि हम सबको जीवन में तीन क्रम अवश्य अपनाना चाहिए l यह क्रम है उपासना ,साधना एवं आराधना l उपासना का अर्थ है ईश्वर के समीप बैठना और ईश्वरीय गुणों को धारण करना , साधना अर्थात अपने जीवन के आंतरिक दोष दुर्गुणों का परित्याग करना जिससे हमारा जीवन विकार रहित बन सके और आराधना अर्थात अपनी कमाई का ,अपने समय का, अपने प्रतिभा का एक अंश परमपिता परमेश्वर के द्वारा निर्मित इस विश्व के लिए खर्च करना, लगाना l आज इन गुणों के अभाव के कारण ही समाज में विभिन्न तरह की विपत्तियों का साम्राज्य छाया हुआ है और मनुष्य समस्त सुख-सुविधाओं के होते हुए भी तनाव ग्रस्त एवं कष्ट पूर्ण जीवन जी रहा है l मनुष्य को अपने जीवन में उपासना, साधना एवं आराधना को अवश्य ही अपनाना चाहिए ताकि उसके जन्म लेने का उद्देश सार्थक हो सके l

इस अवसर पर बोकारो उप जॉन प्रभारी बुधन प्रसाद वर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को दिनांक 13 अप्रैल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक जुठाआम मोड में आयोजित होने वाले 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया l उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए किसी तरह के शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है, सभी कार्यक्रम निःशुल्क होंगे l अतः बिना किसी भेदभाव के सभी व्यक्ति मंगल कलश यात्रा सहित इस महायज्ञ के सभी कार्यक्रमों में निसंकोच भाग ले सकते हैं l

जिला युवा प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा वैदिक विधि से दीप महायज्ञ संपन्न करवाया एवं दीप प्रज्वलन कर वेद मंत्र गायत्री, महामृत्युंजय मंत्र एवं अन्य वैदिक मंत्रों से यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान की गई और सब के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की गई l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ पंडित, विशेश्वर साव, जय प्रकाश राम, पकंज केसरी ,प्रवीण कुमार, नरेश प्रसाद यादव ,अतुल गुप्ता ,रामचंद्र प्रसाद, अंजू भदानी ,पूनम भदानी, स्नेहलता देवी, लीलावती देवी, कंचन देवी सहित पूरे गांव का सहयोग प्राप्त हुआ l

Exit mobile version