Site icon GIRIDIH UPDATES

नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने कहा जैसे-तैसे संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है नाली का निर्माण

Share This News

गिरिडीह नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 7 भंडारीडीह गोश बाबा रोड में नगर निगम की ओर से नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा जैसे-तैसे नाली का निर्माण करवा दिया जा रहा है। जिसका नुकसान स्थानीय लोगों को उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि भंडारीडीह गोश बाबा रोड में नाली निर्माण कार्य में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है। संवेदक के द्वारा न ही नाली में शोलिंग की जा रही है और न ही छड़ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सीमेंट की जगह ज्यादा बालू देकर नाली निर्माण किया जा रहा है।

जब इस मामले को लेकर संवेदक के मुंसी से ग्रामीणों ने शिकायत की तो मुंसी का साफ तौर पर कहना था कि नाली का निर्माण इसी तरह किया जाता है। गौरतलब रहे कि नगर निगम के वार्ड नंबर 7 गोश बाबा रोड में नगर निगम की ओर से लाखों की लागत से नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन इसमें अनियमितता के कारण नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि बरसात के समय नाली का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है जिसकी शिकायत लगातार नगर निगम से की गई है। अब, जब नाली का निर्माण हो रहा है तो इसमें भी अनियमितता बरती जा रही है ऐसे में नाली का निर्माण पर ही रोक लगा देना चाहिए।

Exit mobile version