गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

क्या आपके पास भी Amazon के फ्री गिफ्ट के मैसेज आए हैं अगर हां तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है

Share This News

Amazon उपहार या लॉटरी के लिंक पर क्लिक करने या उसे शेयर करने से पहले हो जाएं सावधान क्योंकि यह कदम आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है अभी के दौर में सोशल मीडिया इस कदर आम जिंदगी में घुस गई है की लोग इनमें ही सिमटते जा रहे हैं और इन्हें कि सच मान बैठे हैं। कोई लिंक हो या कोई मैसेज लोग उन्हें खोलने से पहले सोचते नहीं लेकिन यह आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। आज हम आपको सोशल मीडिया पर आई ऐसे ही लिंक के बारे में जानकारी देंगे जो इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। इस वेबसाइट का नाम tinyurl5.ru है, यह लिंक आपको आपके रिश्तेदार या मित्रों के द्वारा इस वेबसाइट के जरिए व्हाट्सएप या फेसबुक पर मिल सकता है। इसमें अमेजॉन कंपनी का लोगो लगा हुआ दिखाई देगा और उस पर giveaway लिखा हुआ हो सकता है और उसके टाइटल में Amazon Returned Products Giveaway सबटाइटल में 10000 Free products for you. लिखा मिलेगा। और आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करोगे तो स्क्रीन पर कुछ आसान से सवालों के जवाब देने को कहे जायेंगे। जब आप सभी सवालों के जवाब देंगे तो आपके स्क्रीन पर 6 गिफ्ट बॉक्स दिखेगें जिसमे से आपको 2 बॉक्स पर क्लिक करने होंगे। आप जैसे ही 1 बॉक्स पर क्लिक करेंगे तो वह बॉक्स खाली निकलेगा जबकि दूसरे बॉक्स में आएगा की आपने i Phone जीत लिया है लेकिन इसके लिए आपको इस मैसेज को 5 व्हाट्सप्प ग्रुप में तथा 20 लोगों को भेजने होंगे। उसके बाद डिलीवरी एड्रेस सबमिट करके रजिस्ट्रेशन को कम्प्लीट करना होगा। लेकिन जब इस लिंक tinyurl5.ru की जांच की गयी तो Warning Suspected Phishing Site ahead लिखा आया, हमने इस जैसे काफी यूआरएल का स्केम देखा है, जिसमें की यह आपसे किसी लिंक के जरिए किसी और लिंक पर ले जाएंगे और विज्ञापन दिखाएंगे या डाटा कलेक्ट करने के लिए फॉर्म सबमिट को कहेंगे, tinyurl5.ru यह एक यूआरएल शॉर्ट करने की सेवा प्रदान करता है जिसका साइबर अपराधियों द्वारा विज्ञापन दिखाने के लिए और आपका व्यक्तिगत जानकारी पाने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है । यह लिंक आपको तो परेशान करेंगे ही साथ के साथ आपके मोबाइल और कंप्यूटर के लिए भी परेशानी का कारण बन सकते हैं।

अगर इस तरह का मैसेज आपके पास आता है तो आप क्या करें:

. सबसे पहले यह मैसेज भेजने वाले से बात करें या मैसेज की सत्यता की जांच करें

. मैसेज को डिलीट कर दे

.अगर आपने किसी को या मैसेज भेजा है तो उन्हें भी इसके बारे में बता दें और उसे भी डिलीट कर दे

. फोन की सेटिंग में देखें कोई अनवांटेड प्रोग्राम तो नहीं आया, अगर आया हो तो उसे डिलीट कर दें

. वेब ब्राउज़र की सेटिंग में हिस्ट्री, कैच, कुकीज को पूरी तरह डिलीट करें

व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया को यूज करते वक्त आप हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी मैसेज को बिना देखे समझे उसे आगे ना भेजें, बस आप सतर्क रहें और सावधान रहें

पियूष सागर – आईटी सेल (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन)