Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के युवक ने ऑनलाइन ऑर्डर दिया लैपटॉप, अमेजन ने भेजा जेरॉक्स पेपर

Share This News

बीते दिनों गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले अनीश कुमार सेठ ने अपने फार्म मां दुर्गा ट्रेड्स के द्वारा अमेजन से एप्पल का एक मैकबुक का ऑर्डर बीते 22 फरवरी दिया था किया।

उसके लिए उसने अपने क्रेडिट कार्ड से एक लाख तीन हजार रुपए की राशि भी भेजी। छह दिन बाद बीते 28 फरवरी को उसे एक दिल्ली वेरी नामक कंपनी के डिलिवरी बॉय के द्वारा एक पार्सल सौंपा गया।

अनीश से उस पार्सल की यनबॉक्सिंग वीडियो बनाते हुए लेकिन उस पार्सल में मैकबुक के स्थान पर जेरॉक्स पेपर का एक बंडल और एक कार में लगने वाला छोटा सा टेलीविजन निकला। जब अनीश ने इसकी शिकायत डेलिवरी बॉय से की तो वह इस संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर की।

अनीश ने अमेजन से शिकायत की। अमेजन ने 4 मार्च तक इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। अनीश जब फिर से 4 मार्च को अमेजन से पूछा तो अमेजन ने इस पर कोई हल की बात से इंकार किया। कहा कि आपका ऑर्डर डिलीवर हो चुका है। थक हार कर अनीश ने जमुआ थाना में अमेजन और डेलिवरी बॉय पर चार सौ बीस की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

सोमवार को प्रशिक्षु एसडीपीओ व जमुआ थाना प्रभारी नीलम कुजूर ने खरगडीहा स्थित डिलेवरी कंपनी के कार्यालय में जाकर छानबीन की। बताई अभी छानबीन जारी है। अभी इसमें कुछ नहीं बताया जा सकता है। कही कि इस पर आवश्यक कानूनी कारवाई की जायेगी। बहरहाल इस घटना की चर्चा जमुआ के चौक चौराहे पर है।

Exit mobile version