गिरिडीह झारखण्ड

अच्छी खबर: झारखंड में अब ऐप से बुक कर सकेंगे एम्बुलेंस

Share This News

झारखंड में घर बैठे अब एप की मदद से एंबुलेंस बुक कर सकते है। 108 एंबुलेंस का परिचालन कर रही जिकित्जा हेल्थ केयर सर्विसेज ने इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। जिसमें एप से लेकर ऑपरेशन की पूरी जानकारी दे दी गई है। घर बैठे ही यह जानकारी मिल सकेगी कि कौन सा एंबुलेंस आपके सबसे नजदीक है।

इसके अलावा मैपिंग के माध्यम से हर इलाके की जानकारी भी तैयार की जा चुकी है। हरी झंडी मिलते ही इसे आम लोगों के लिए लागू कर दिया जाएगा। दरअसल राज्य में OLA और UBER की तर्ज पर एंबुलेंस का परिचालन करने की योजना तैयार की जा रही है। जिससे एंबुलेंस को संबंधित जगह पर पहुंचने में भी परेशानी नहीं होगी और मरीजों को भी समय से हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा।