Site icon GIRIDIH UPDATES

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आजसू का आमरण अनशन शुरू

Share This News

आजसू कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव की अध्यक्षता में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई तत्पश्चात प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप आमरण अनशन में अपने सहयोगियों, ग्रामीणों के साथ बैठ गए। आजसू नेता शंकर यादव ने कहा कि 23 नवम्बर को पोबी के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अनिल कुमार सिन्हा का 52 पेटी वाहन सहित ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया।

एजीएम ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए लिखित दिया परन्तु डीलर व वाहन चालक पर कार्रवाई के बदले एमओ सहित उच्चाधिकारियों के मिली भगत से वाहन को आधी रात को छोड़कर मामले को रफा दफा कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। वाहन चालक व डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कर डीलर का लाइसेंस जब तक रदद् नही किया जाता है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। संचालन देवरी प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव ने किया।

आमरण अनशन में शंकर यादव,जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम सागर राणा,सचिव मो जावेद,रामेश्वर यादव,प्रकाश वर्मा,बलदेव यादव,अंजू देवी,लक्ष्मी देवी,निर्मला देवी सहित अन्य है। वही उक्त अवसर पर सुजीत सिंह,राजेन्द्र राम,दिल मोहम्मद अंसारी,मुस्लिम अंसारी,सुलेमान अंसारी,चारखु यादव, सुदामा देवी,महेंद्र राम,अरुण यादव,सुरेश गोस्वामी,मितनी देवी,आरती देवी,सुमा देवी,रूबी देवी,जुगनी देवी,अरुण यादव,जानकी दास,प्रदीप यादव आदि मौजूद थे।

Exit mobile version