गिरिडीह झारखण्ड

अमृत महोत्सव के अवसर पर साइकिल तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

Share This News

रोटरी गिरिडीह,रोटरी गिरिडीह ग्रेटर एवं रोटरी गिरिडीह कप्पल के संयुक्त तत्वावधान में अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा मौजूद थे।माननीय उपायुक्त महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस साईकिल तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया,जो रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण कर वापस रोटरी नेत्र चिकित्सालय में समाप्त हुई।

इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने सभी जिले के नागरिकों स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं लोगों से आह्वान किया कि सभी घर घर तिरंगा फहरा कर इस अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं ।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो० आज़ाद सचिव अमित गुप्ता,रोटरी गिरिडीह कप्पल के अध्यक्ष विकास जैन,सचिव सिद्धार्थ गौरीसरीया,रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष विकास सिन्हा,सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद,राजेंद्र बगेड़िया,प्रमोद कुमार , तरनजीत सिंह सलूजा,सतविंदर सिंह सलूजा,रंजीत लाल,राजेंद्र तर्वे,संतोष अग्रवाल,पियूष मुसद्दी,राजेश जालान,तनवीर अहमद,शीतल गौरीसरिया, अनित खंडेलवाल,ज्योति प्रकाश,अमित अग्रवाल, विजय सिंह,प्रवीण बरणवाल,देवेंद्र सिंह, मंजीत सिंह,अभिषेक जैन,दिलीप जैन,सुजय राज गुप्ता,अनिल मिश्रा,निखिल डोकनिया,अरिहंत जैन,सुरप्रीत सिंह सलूजा,गुरविंदर सिंह सलूजा,गुरप्रीत सिंह,सारंग केडिया,अमित तुलस्यान,मनीष केडिया,रोहित जैन,विनोद जैन, डॉ तारक नाथ देव,उत्तम दत्ता, मनीष तर्वे,रवि चूड़ीवाला,आशीष तर्वे इयादि ने अहम भूमिका निभाई।