गिरिडीह झारखण्ड

नशा मुक्ति के लिए स्कॉलर बीएड कॉलेज से निकाली गई जागरूकता रैली, प्रशिक्षुओं ने नशा से दूर रहने का दिया संदेश

Share This News

गिरिडीह। स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं द्वारा सोमवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला के नेतृत्व में एन एस एस के बैनर तले निकली इस रैली के माध्यम से लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया।

oplus_32

रैली के पूर्व कॉलेज परिसर में कॉलेज के शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने नशा से दूर रहने का शपथ लिया। मौके पर प्राचार्य शालिनी खोवाला ने कहा कि नशा से दूर रहने का जो शपथ लिया गया है उसे हमेशा अपने जीवन में आत्मसात रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा युवा वर्ग ही देश की रीढ़ है। युवा जागेगा तो पूरा देश जागेगा। संबोधन के बाद प्राचार्य द्वारा रैली को कॉलेज परिसर से रवाना किया गया।

कॉलेज से रैली मोतीलेदा गांव पहुंची और पूरे गांव का भ्रमण कर नशा नहीं करने का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने नशा से बचने और नशा के नुकसान पर आधारित नारे बुलंद किए। कार्यक्रम में कॉलेज की सहायक प्रख्यात हरदीप कौर, एन एस एस के समन्वयक सुधांशु शेखर, प्रशिक्षु सुन्नदनी, निकिता, उमाशंकर, बबिता, किरण, बैजनाथ, सिकंदर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।