Site icon GIRIDIH UPDATES

गर्मी से बेहोश हुई महिला कुंआ में गिरी, गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाजरत

Share This News

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के धरियाडीह वार्ड नंबर 29 में गुरुवार को एक महिला भीषण गर्मी के कारण बेहोश होकर कुंआ में गिर गई। महिला के कुंए में गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने महिला को कुंआ से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां महिला का इलाज चल रहा है।

घटना के बाबत बताया गया कि महिला कुंआ पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान बेतहाशा गर्मी के कारण उसे चक्कर आ गया और वह कुंए में गिर गई। महिला को कुंए में गिरते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। जिस कारण समय रहते उसे कुएं से बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए पहुंचाया गया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में भी लगातार बिजली की कटौती की जा रही है।

लोगों का कहना है कि इस इलाके में हर दिन बिजली लाइन में गड़बड़ी रहती है और लाइन कट कर दी जाती है। लगातार बिजली नहीं रहने से लोग गर्मी से परेशान हलकान हो रहे हैं। गर्मी के कारण ही यह हादसा भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version