Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित कर योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वित

Share This News
कोरोना की दूसरी लहर में कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की देख-रेख, संरक्षण एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ उन्हें लाभान्वित किया जाना है। ऐसे बच्चों की उचित परवरिश हो और बच्चे किसी गलत हाथ में न चले जाएं साथ ही ऐसे बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रायोजन योजना के तहत लाभान्वित क़िया जाना है। गिरिडीह जिला अन्तर्गत वैसे सभी अनाथ बच्चों को चिन्हित कर उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में ऐसे 10 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जो कोविड काल में अपने अभिभावक को खो चुके है।
कोविड से अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण, देख रेख व उचित शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कुछ योजनाएं चलाई जा रही है। इस संदर्भ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में कोविड से अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित कर उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी क्रम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बाल संरक्षण ईकाई के अंतर्गत प्रायोजन(स्पॉन्सरशिप) योजना के तहत जिले में अभी तक 10 बच्चों को प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख योजना से आच्छादित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को बेहतर लालन-पालन के लिए सरकार प्रति बच्चा दो हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्व में भी 08 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
Exit mobile version