झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज शुक्रवार को गिरिडीह टावर चौक पर पहलगाम में आतंकवादी घटना पर आक्रोश मार्च निकालकर देश के गृहमंत्री और रक्षामंत्री का पुतला दहन किया । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा शोक संवेदना प्रकट करती है। कैंडल जलाकर मारे गए सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा करने में गृहमंत्री और रक्षामंत्री फेल हैं इसलिए दोनों को नैतिकता के आधार पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलवामा के बाद पहलगाम में आतंकवाद की घटना ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा के शासन में ही संसद पर हमला हुआ , अक्षरधाम मंदिर पर हमला हुआ। कारगिल युद्ध, पठानकोट हमला जैसे कई उदाहरण हैं। जिससे यह पता चलता है कि देश कमजोर हाथों में है। संजय सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश का संवेदनशून्य प्रधानमंत्री हैं। 24 घंटा भी नहीं हुआ और वो चुनावी सभा को संबोधित करने बिहार पहुंच गए। झामुमो ने मांग किया कि देश की सुरक्षा के जिम्मेदार लोगों को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पु, दिलीप मंडल, राकेश कुमार राॅकी, कृष्ण मुरारी शर्मा, तेज लाल मंडल, दिलीप रजक, सुमित कुमार, प्रमिला मेहरा, ज्योति सोरेन, मो तुफान, हरिमोहन कंधवे, मो हसनैन अली , अशोक राम, अनिल राम, मो सरफुद्दीन, मो नूर , मो नसीम, मो नौशाद, संजय वर्मा, रूपेश रजक , मेहताब मिर्जा, मो आदिल, मो राज, मो शेरू , अभय सिंह, राकेश गुप्ता , राजेश बंसल, टुना सिंह, सचिन शर्मा , अनुभव सिंह, विद्याभूषण सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद थे।