क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को ले करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च

Share This News

झारखंड के दुमका निवासी अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के सदस्यों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला । शाहरुख नामक युवक ने अपने सहयोगी मो नईम के साथ मिलकर उसे पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई थी। घायल अंकिता 5 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ती रही, लेकिन 28 अगस्त को वह जिंदगी की जंग हार गयी। करणी सेना के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने झारखण्ड सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अंकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द फॉसी की सजा देने की मांग की।

कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो करणी सेना सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। मौके पर करणी सेना के नवनीत सिंह ने कहा कि शाहरुख की सनक की शिकार हुई अंकिता को अगर सही समय पर समुचित इलाज मिल जाता । तो उसकी जान बच सकती थी। इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने अंकिता के चित्र पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह, भाजपा नेता नवीन सिन्हा, हरमिंदर सिंह बग्गा, अमित सिंह, मुन्ना सिंह, नंदकिशोर सिंह, रणविजय सिंह, सोनू सिंह, आकाश सिंह आदि मौजूद थे।