क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

अंकिता हत्याकांड को लेकर हेमंत सरकार का फैसला, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी केस की सुनवाई

Share This News

झारखंड की उप राजधानी दुमका की बेटी अंकिता कुमारी के परिजनों को राज्‍य सरकार 10 लाख रुपये देगी। इसका निर्देश मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्‍होंने एडीजी रैंक के अधिकारी से अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका निवासी अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दुमका जिला प्रशासन को दिया है। सीएम ने घटना का फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। साथ ही, पुलिस महानिदेशक को उक्त मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अंकिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा इस तरह की घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।