गिरिडीह झारखण्ड

अंकिता हत्याकांड को लेकर गिरिडीह में भी दिखा आक्रोश, हिन्दू संगठनों ने किया सीएम का पुतला दहन

Share This News

झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर गिरिडीह के लोगो मे भी गुस्सा देखने को मिला रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कई हिन्दू संगठनों के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और हत्यारे शाहरुख का पुतला टावर चौक में जलाया गया। इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने अंकिता के हत्यारों को जल्द फाँसी देने की मांग की और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।

 

मौके पर गिरिडीह जिला के गौ रक्षा प्रमुख रवि शंकर पांडे, जिला बजरंग दल संयोजक रितेश पांडे, नगर अध्यक्ष रवींद्र स्वर्णकार, उपाध्यक्ष कुंदन केसरी, बजरंग दल संयोजक सीताराम हिंदू, शिवपूजन कुमार, गुड्डू यादव, पवन कंधवे, बहादुर तांती, पंकज कंधवे, सुरेश रजक, पिंटू तांती आनंद पांडेय, मिथुन चंद्रवंशी दिवाकर, सुनिकेत कुमार तांती, चंदन तांति, उत्तम, सूरज कुमार तुरी के अलावा भाजपा के विनय कुमार सिंह, महिला नेत्री शालिनी
वैशख्यिर समेत कई लोग मौजूद थे।