गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह में निर्माणाधीन पीएसए प्लांट व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Share This News

गिरिडीह कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उचित प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के संभावित तीसरे वेब को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्र गति के साथ सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जा रहा है। संक्रमण के तीसरे वेब से निपटने हेतु जिला प्रशासन लगातार चिकित्सीय सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में आज उपायुक्त ने जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं आधारभूत संरचनाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह में निर्माणाधीन पीएसए प्लांट व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक बेड्स व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिले के पास 506 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। ए.एन.एम बदडीहा में वयस्कों नागरिकों के लिए कुल 180 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, PICU 20 बेड्स एवं HDU 17 बेड्स हैं। साथ ही यहां हाईफ्लो केनेला मशीन भी लगाया गया है।इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी को अस्पतालों में शेष दीवारों पर सौंदर्यीकरण कार्य को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल प्रबंधक को अस्पताल के चारो ओर पौधारोपण करने का निर्देश दिया।