खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सलूजा गोल्ड स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग

Share This News

सलूजा गोल्ड इटरनेशनल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में अन्वेषन और रचनात्मकता का विकास करता है। इससे उनके सोचने- समझने की शक्ति का भी विकास होता है। बच्चों में इन्ही रचनात्मकता को विसकसित करने हेतु विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञानं प्रदर्शनी का शीर्षक था “संरचना ” जिसका वास्तविक अर्थ है किसी वस्तु की बनावट या रचना। इस शीर्षक के पीछे आशय ये था की विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता का प्रयोग कर सामाजिक और भौतिक समस्याओं का हल ढूंढे और उसे प्रदस्र्हणी में प्रस्तुत करें।

गिरिडीह कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर शंकर कुमार रॉय इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि रहे। प्रदर्शनी का शुभआरंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रजवल्लित कर किया। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर , प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला एवं सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा मौजूद रही। प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। , आज ही के दिन फर्स्ट टर्म [परीक्षा के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी रखी गयी थी इसलिए अभिभावकों की भी उपस्थिति अच्छी रही।

प्रदर्शनी कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के ही विद्यार्थी के लिए थी,इसलिए ऐसे विद्यार्थी जो इस प्रदर्शनी में भाग नहीं लिए थे, वे अपने अभिभावक के साथ आए। कक्षा पहली से पांचवी तक के कुछ चुनिंदा बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया । प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने रुचि के अनुसार पर्यावरण, जैवविविधता, मानव कल्याण, हरित ऊर्जा, सूचना व संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी, भौतिक विज्ञान और से संबंधित मॉडल पेश किए। मुख्य अतिथि ने सभी मॉडल का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं से जानकारी लेकर उनकी सराहना भी की।

बनाए गए मॉडल में ज्वालामुखी द्वारा बिजली उत्पादन करना , मुनष्य पाचनतंत्र की कार्य प्रणाली , डीप इरीगेशन, विंड एनर्जी , मनुष्य शरीर में किडनी की भूमिका सोलर पावर प्लांट , जल संरक्षण, सीड बॉल द्वारा पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित कर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर हमारे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास में मदद किया जा रहा है। प्राचार्या ममता शर्मा ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के प्रदर्शनी को सराहा। इस प्रदर्शनी में सभी शिक्षक और अभिभावकगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।