Site icon GIRIDIH UPDATES

जूस पिलाकर अनशनकारियों का अनशन समाप्त कराया गया

Share This News

अपने वेतन की मांग को लेकर बीते पांच दिनों से अनशन पर बैठे लंगटा बाबा कॉलेज कर्मीगण पांचवें दिन शासी निकाय के आश्वासन पर अपना अनशन समाप्त किया। लंगटा बाबा कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष सह जमुआ विधायक केदार हाजरा, शासी निकाय सदस्य सह खोरीमाहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य सह शासी निकाय सदस्य प्रो. कमल नयन सिंह, जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

इस बीच एसडीएम व जमुआ विधायक ने उपायुक्त से बात कर अनशनकारियों की समस्या बताई। उपायुक्त के आश्वासन पर आगामी 12 नवम्बर की तिथि शासी निकाय की बैठक को लेकर तय हुई जिसमें अनशनकारियों की समस्याओं और उनके द्वारा कॉलेज प्रबंधन पर उठाये गए सवालों को लेकर समाधान निकाला जायेगा। इससे पहले शनिवार सुबह से हीं कुछ अनशनकारियों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था। जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. बी.के. सिंह के द्वारा सभी अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच कर तीन को सलाईन चढ़ाया गया।

बहरहाल अनशन टूटने के पश्चात सभी अनशनकारी सपरिवार सकुशल अपने-अपने घर को प्रस्थान किये। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि इनकी मांग विचारणीय है। 12 नवंबर को इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। उस दिन उपायुक्त की अगुवाई में शासी निकाय की बैठक कर के इनकी मांगों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
इस बीच कॉलेज प्राचार्य की प्रतीक्षा में जमुआ विधायक और एसडीएम को घण्टों बैठना पड़ा। अनशनकारियों का कॉलेज प्रबंधन के प्रति बहुत आक्रोश दिखा। एसडीएम ने उन्हें नियम संगत कदम उठाने की प्रेरणा देकर अनशन तुड़वाये।
शनिवार को भी कॉलेज परिसर अनशन में नीलेश कुमार मिश्रा, शिवशंकर राय, सुरेन्द्र प्रसाद रवानी, कुमार कृष्ण, ईश्वर रजक, श्यामसुंदर कुमार पासवान, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, नवीन कुमार तिवारी, अजय कुमार राय, रामनारायण राणा, रूपनारायण साव, जितेन्द्र कुमार, रीना देवी, आरती देवी, रेणु देवी, रमणिका मिश्रा, रेखा देवी, भिला देवी और हेमंती देवी इत्यादि प्रमुख रूप से डटे रहे।

Exit mobile version